Footballer Amrinder Singh: पंजाब की राजनीति में लंबे समय की खींचतान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद से वह बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह मीडिया संस्थान और पत्रकारों से उन्हें टैग करने से मना करते दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर परेशान हुए अमरिंदर सिंह
दरअसल सोशल मीडिया पर खासतौर पर ट्विटर पर समाचार मीडिया पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से जुड़ी खबरों में उन्हें टैग कर रही हैं. इस बीच समाचार मीडिया संस्थानों से एक गलती होती दिख रही है. भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए अपील की है कि वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं बल्कि एक फुटबॉल टीम के सदस्य हैं, इसलिए उन्हें टैग करना बंद कर दें.
मीडिया संस्थानों को दी सलाह
ट्वीट करते हुए भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर अमरिंदर सिंह ने लिखा है कि 'डियर न्यूज मीडिया, पत्रकारों, मैं भारतीय फुटबॉल टीम का गोलकीपर अमरिंदर सिंह हूं, न कि पंजाब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कृपया मुझे टैग करना बंद करें.' जिस पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा 'मैं आपके साथ सहानुभूति रखता हूं, मेरे युवा दोस्त. आपके आगे के खेल के लिए शुभकामनाएं.'
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद पंजाब में कांग्रेस ने चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. वहीं बीजेपी मेंशामिल होने की अटकलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अभी सुर्खियों में बने हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंःPunjab Congress Crisis: सीएम चरणजीत चन्नी के साथ 2 घंटे तक चली मुलाकात, क्या इन शर्तों पर मान गए नवजोत सिद्धू?