नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक के 16,299 फ्लैट खरीदारों से पूछा है कि उन्हें फ्लैट चाहिए या पैसा? निवेशकों को 23 अक्टूबर तक amicusunitech.in पर अपनी बात रखनी है. मामला यूनिटेक के एमडी संजय चन्द्रा की जमानत का है. चंद्रा अंतरिम ज़मानत की मांग कर रहे हैं. उनके वकील सलमान खुर्शीद की दलील थी कि जमानत पर रिहा होने के छह महीने के भीतर वो हर खरीदार की शिकायत दूर कर देंगे.

पहले भी ज़मानत से इंकार कर चुके कोर्ट ने कहा कि वो पहले निवेशकों के हित सुरक्षित करना चाहता है. लोगों के जवाब आने के बाद ही ये तय होगा कि चंद्रा पर किस तरह की देनदारी बनती है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि यूनिटेक को कुल 74 प्रोजेक्ट में 23,931 फ्लैट देने थे. इसमें सिर्फ 13 प्रोजेक्ट पूरे हुए हैं. अभी भी 61 प्रोजेक्ट के 16,299 खरीदारों को फ्लैट नहीं मिले हैं.

कोर्ट ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि लोगों को उनका हक मिलना ज़रूरी है. अगर जरूरत पड़ी तक हम यूनिटेक की सम्पत्ति की नीलामी का भी आदेश दे सकते हैं.