नई दिल्ल: अभी गुरुग्राम के रायन स्कूल में प्रद्युम्न के मर्डर का केस सुलझा भी नहीं कि अब हरियाणा के रेवाड़ी से एक प्राइवेट स्कूल के बस चालक की लापरवाही से 5 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. इस छोटे से बच्चे का नाम हिमांग है. 5 साल के हिमांग ने स्कूलों की बदहाल व्यवस्था के आगे दम तोड़ दिया.


हिमांग हरियाणा के रेवाड़ी के सनराइज पब्लिक स्कूल में एलकेजी में पढ़ता था. रोजाना वो स्कूल बस से घर आता जाता था लेकिन कल ये बस उसके लिए काल बन गई. स्कूल बस से उतरने के बाद ड्राइवर ने बिना देखे बस को पीछे किया, जिससे हिमांग बस टायर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.


वारदात का आरोपी बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया. इस मामले में आरोपी बस चालक के खिलाफ पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है लेकिन सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.