नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के 73 सीट के नेताओं की किस्मत कल ईवीएम में कैद हो जाएगी. कल यूपी में पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे.
इस इलाके में विधानसभा की कुल 125 सीट है. यूपी की सत्ता तक पहुंचने के लिए पश्चिमी यूपी का अहम रोल है. इसलिए पार्टियों में वोट के लिए होड़ मची हुई है.
पश्चिमी यूपी में 26 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं. जाट वोटर भी निर्णायक भूमिका रखते हैं. पश्चिमी यूपी में करीब 17 फीसदी जाट मतदाता हैं. इलाके की 51 सीटों पर जाट मतदाता हार जीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
पहले चरण में 836 में से कुल 302 करोड़पति उम्मीदवार एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में ‘‘836 उम्मीदवारों में 302 करोड़पति हैं. बहुजन समाज पार्टी के 73 में से 66, भारतीय जनता पार्टी के 73 में से 61, समाजवादी पार्टी के 51 में से 40 और कांग्रेस के 24 में से 18 कैंडिडेट्स करोड़ पति हैं. तो वहीं राष्ट्रीय लोक दल के 57 में से 41 और 293 निर्दलीय उम्मीदवारों में 43 ने एक करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है.’’
चुनाव आयोग ने कसी कमर चुनाव आयोग ने पहले चरण की वोटिंग के लिए कमर कस ली. प्रशासन से लेकर सुरक्षा तक की तैयारी का जायजा लिया जा चुका है. अब गेंद वोटर के पाले में है.