भोपाल: गायों के संवर्धन और संरक्षण के लिए मध्य प्रदेश में गऊ-कमेटी की बैठक हुई. इस कमेटी को हाल ही में गठित किया गया था. इस पहली बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई मुद्दों पर चर्चा की.
मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से गाय और गौ धन पर आधारित अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए प्रदेश सरकार की नवगठित गौ कैबिनेट की पहली बैठक रविवार को हुई. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री चौहान ने अपने निवास पर ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता करते हुए भगवान कृष्ण और गायों को समर्पित गोपाष्टमी के पर्व पर बैठक में शामिल लोगों को शुभकामनाएं दीं.
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'गौ-वंश के संरक्षण और संवर्धन का काम हम श्रद्धा के साथ-साथ पर्यावरण बचाने, फसलों का उत्पादन बढ़ाने और कुपोषण दूर करने के लिए भी कर रहे हैं. निवास पर गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर वीसी के माध्यम से मध्य प्रदेश की प्रथम गौ-कैबिनेट की बैठक ली'