जम्मू में भारत और पाकिस्तान के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. पाकिस्तान की तरफ से शुरू की गई इस गोलीबारी में भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. 

विश्वसनीय सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया, 'जम्मू की सुंदरबनी, राजौरी और पुंछ सेक्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं. भारतीय सेना को उकसाने के लिए पाकिस्तान सुंदरबनी के साथ-साथ राजौरी और पुंछ सेक्टर में भी गोलीबारी कर रहा है.' 

भारतीय सेना पाकिस्तान की तरफ से हो रही इस गोलीबारी का करारा जवाब दे रही है. सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि पाकिस्तान भारत की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग कर रहा है. 

गौरतलब है कि मंगलवार को ही पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर लगाए गए एक आईईडी में विस्फोट होने से भारतीय सेना के एक कैप्टन समेत एक जवान की शहादत हो गई थी