मुम्बई: मुम्बई में समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष और विधायक अबु आज़मी और समर्थकों पर नागपाड़ा पुलिस थाने में आपराधिक मामला दर्ज हुआ है. 27 मई की रात लॉकडाउन के नियमों का उलघंन करते हुए अबू आज़मी और समर्थकों ने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया था. अबु आज़मी अपने समर्थकों के साथ देर रात तक करीब साढ़े 3 घंटे सड़क पर नागपाड़ा पुलिस थाने की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शालिनी शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान वह शालिनी शर्मा को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान कइ कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन भी नहीं किया था. वहीं क़ई कार्यकताओं ने मास्क तक नहीं पहना था.

अबु आज़मी और उनके समर्थकों पर IPC की धारा 188, 269, 270, 186, 143, 145, 147, 149, 151, 504, 506 सहित सेक्शन 51(ब) राष्ट्रीय आपत्ती व्यवस्थापन और सेक्शन 2, 3, 4 रोग प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है.

दरअसल बुधवार के दिन मुंबई के नागपाड़ा इलाके में कई प्रवासी मजदूर नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में जमा हुए थे. इन प्रवासी मजदूरों को नागपाड़ा पुलिस ने फोन करके बुलाया था और श्रमिक ट्रेन में उनका नाम दर्ज होने की जानकारी दी थी . लेकिन ट्रेन रद्द हो जाने की वजह से पुलिसकर्मियों ने प्रवासी मजदूरों को वापस घर जाने को कहा और अगली सूचना का इंतजार करने के लिए कहा गया.

मजदूरों की भीड़ को देखते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी को प्रवासी मजदूरों के बीच राजनीति चमकाने का एक अच्छा मौका मिल गया और उन्होंने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन के नजदीक पुलिस थाने की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शालिनी शर्मा को तलब किया.

प्रवासी मजदूरों की भीड़ के मुद्दे को उठाते हुए अबू आजमी ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शालिनी शर्मा पर अपमानजनक टिप्पणी भी की. उन्होंने अपने समर्थकों को कहा की 'ये औरत (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शालिनी शर्मा) कहती है कि आप पुलिस पे इल्जाम लगाते हो, मैं बात नहीं करुंगी. तेरे बाप के बाप के बाप को बात करनी पडेगी" (वीडियो एबीपी न्यूज़ के पास उपलब्ध) .

विधायक अबू आजमी ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन के पास 26 मई की देर रात को नागपाड़ा पुलिस स्टेशन की शालिनी शर्मा को संस्पेंड करने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए. इस घटना के बाद मुम्बई पुलिस ने शालिनी शर्मा को चेंबूर पुलिस स्टेशन में तबादला कर दिया गया. चेम्बूर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश भोसले को नागपाड़ा पुलिस की जिम्मेदारी सौपी गई है.

  यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में इन्डोर क्रिकेट खेल रहे मोहम्मद शमी, गेंद के बजाए बल्लेबाजी में दिखा रहे अपना जलवा क्रिकेटर से BJP सांसद बने गौतम गंभीर की फॉर्च्यूनर कार दिल्ली में चोरी, पुलिस की 4 टीमें जांच में जुटी