मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने बुधवार को औरंगाबाद जिले के कलेक्टर से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रावसाहिब दान्वे के खिलाफ उनके बयान को लेकर एफआईआर दर्ज करने को कहा. बयान में दान्वे ने मतदाताओं से मतदान से पूर्व ‘लक्ष्मी’ स्वीकार करने को कहा था. दान्वे ने नगर परिषद चुनाव से पूर्व 17 दिसंबर को औरंगाबाद जिले के पैठान में एक चुनाव प्रचार रैली में यह विवादास्पद बयान दिया था. दान्वे ने पैठान की रैली में कहा था, ‘‘ मतदान की पूर्व संध्या पर लक्ष्मी आपके घरों में आती है और आपको उसे स्वीकार करना चाहिए.’’