भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ बीजेपी के सदस्यों ने एफआईआर दर्ज कराई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ के लिए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. छत्रीपुरा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्ट पवन सिंघल ने कहा कि आईपीसी की धारा 464 और 181 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

क्या है परा मामला?

दरअसल, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने अयोध्या भूमि पूजन के दौरान पीएम मोदी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर इसे शेयर किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. जीतू पटवारी ने कहा कि उन्होंने पीएम के खिलाफ कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की. उनकी टिप्पणी आर्थिक और रोजगार के मोर्चों पर केंद्र सरकार की विफलता पर थी.

डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा का कहना है कि बीजेपी नेताओं ने आवेदन देकर आईटी के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. इस आवेदन पर जांच कराने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस आवेदन में कहा गया है कि तस्वीर को तोड़मरेाड़ का पेश किया गया और अमर्यादित टिप्पणी की गई थी.

इंदौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद शंकर लालवानी, कुछ स्थानीय विधायकों और दूसरे बीजेपी नेताओं ने पटवारी के ट्वीट पर कड़ी नाराजगी जताते हुए शनिवार देर रात पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणाचारी मिश्रा को शिकायती ज्ञापन सौंपा था. विवादास्पद ट्वीट को लेकर भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर पटवारी की यह कहकर भी खिल्ली उड़ायी कि जिस व्यक्ति को सही हिन्दी लिखनी भी नहीं आती, उसे कमलनाथ की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री बना दिया गया था.