नई दिल्ली: कश्‍मीर मामले को लेकर सोशल मीडिया पर थल सेनाध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत की तुलना जनरल डायर से किए जाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. ट्विटर पर थल सेनाध्‍यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी किए जाने की शिकायत सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने पुलिस से की है, जिसके बाद तिलक मार्ग थाने पर शिकायत दी गई है. यह ट्वीट एक युवक प्रशांत कनौजिया के ट्विटर अकाउंट से किया गया है. ट्वीट में जनरल डायर और बिपिन रावत की तस्‍वीरें शेयर की गई हैं. एक को कश्‍मीर से जोड़ा है तो दूसरे को जलियांवाला बाग कांड से. प्रशांत कनोजिया ने अपने ट्वीट को विवाद होने के बाद डिलीट कर दिया, हांलांकि तब तक यह करीबन 3 हज़ार लोगों में लाइक और रिट्वीट हो चुका था.

सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ट्विटर के जरिये मुझे यह जानकारी मिली. आज चाहे बाढ़ हो या कोई मुसीबत हो तो इंडियन आर्मी मदद करती है. उस सम्मानीय आर्मी को बदनाम किया जा रहा है. एक तरफ जनरल डायर की तस्वीर लगाई दूसरी तरफ थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत की तस्वीर लगाई और कश्मीर लिखा, यह निराधार और झूठा है. ट्वीट डिलीट भी कर दिया, लेकिन जब तक डिलीट किया गया तब तक 3 हज़ार के करीब लोग उसे लाइक रिट्वीट कर चुके थे.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार, सेना बार बार कह रही है ऐसा कुछ नही हुआ है. ऐसे तत्व जलियांवाला बाग से तुलना करने में गलत संदेश देते हैं और पाकिस्तान को मज़ाक उड़ाने का मौका देते हैं. देश के लोगों को भड़काने का काम किया गया है और तिलक मार्ग थाने पर इसकी शिकायत दे दी गई है. एक शिकायत प्रीत विहार थाने में भी दी गई है

यूपीः संभल में ढाई लाख रुपये का इनामी बदमाश शकील एनकाउंटर में मारा गया

कश्मीर समस्या जल्द सुलझाई जाए, वरना कश्मीर हमारे हाथ से निकल जाएगा- दिग्विजय सिंह

CBSE ने SC-ST छात्रों की परीक्षा फीस में 24 गुना इजाफा किया, जनरल कैटेगरी को देनी होगी दोगुनी फीस