एक्सप्लोरर
एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
देश में आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बीच आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुनियाभर के देशों की तुलना में भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर हालात में है. आज इन आशंकाओं को और भी बल मिला जब ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने भारत की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटाने का ऐलान किया. पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरें

- देश में आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बीच आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुनियाभर के देशों की तुलना में भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर हालात में है. उन्होंने एलान किया कि एफपीआई के कैपिटल गेन्स से सरचार्ज हटाया जाएगा और रेपो रेट में कटौती का फायदा तुरंत ग्राहकों को मिलेगा. https://bit.ly/2zmnxmJ वहीं, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है कि गंभीर आर्थिक स्थिति से कैसे निपटा जाएगा. https://bit.ly/2ZlSwxV
- आज आर्थिक मंदी की आशंकाओं को और भी बल मिला जब ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने भारत की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटाने का ऐलान किया. साल 2019 के लिए मूडीज ने भारत की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटाकर 6.2 फीसदी कर दिया है जबकि पहले ये 6.8 फीसदी रखा गया था. https://bit.ly/2TVC1nn
- दिल्ली में आज से उन कमर्शियल वाहनों की एंट्री बंद हो जाएगी जिन गाड़ियों पर रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन यानी आरएफआईडी टैग नहीं होगा. दिल्ली नगर निगम के इस फैसले का ट्रांसपोर्ट की अलग-अलग यूनियन विरोध कर रही हैं. https://bit.ly/33TpFk3
- जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने फ्रांस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नए भारत में भ्रष्टाचार-तीन तलाक-परिवारवाद की जगह नहीं है. पीएम ने 1966 में विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और अपनी सरकार के कई काम गिनवाए. https://bit.ly/31XF6Wz
- बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम पर हुई कार्रवाई को राजनीतिक बदला बताया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग बहुत पहले से ये कहते आ रहे हैं कि सीबीआई और ईडी बीजेपी के सेल की तरह काम कर रही है. https://bit.ly/2TXJuC7
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















