नई दिल्ली: भारत में बने एलसीए तेजस (Tejas Fighter Jet) को फाइनल ऑपरेशनल क्लियरेंस मिल गई है. हल्के लड़ाकू विमान तेजस MK-1 को बुधवार को अंतिम संचालन मंजूरी (एफओसी) दे दी गई है. विमान के लिए एफओसी की औपचारिक घोषणा रक्षा विभाग के आर एंड डी सचिव और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी ने की. एयर इंडिया शो के एफओसी प्रमाण पत्र और रिलीज टू सर्विस डॉक्यूमेंट वायुसेना प्रमुख को सौंप दिया गया है. इस दौरान रक्षा सचिव, एचएएल के अध्यक्ष और सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्दीनेस एंड सर्टिफिकेशन के प्रमुख मौजूद रहे.

तेजस भारत द्वारा विकसित किया जा रहा एक हल्का व कई तरह की भूमिकाओं वाला जेट लड़ाकू विमान है. यह हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित एक जेट इंजन वाला, अनेक भूमिकाओं को निभाने में सक्षम एक हल्का युद्धक विमान है. HAL चीफ ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि तेजस पूरी तरह कंबेट रेडी है. दो साल के भीतर इसकी स्क्वाड्रन भी वायु देना को सौंप दी जाएगी.

एयरो इंडिया 2019: पार्किंग में लगी भीषण आग, करीब 100 कार जलकर खाक

HAL ने तेजस मार्क-1A और मार्क-2 को भी तैयार करने का रोड मैप तैयार कर दिया है. उम्मीद की जा रही है कि यह भी 2023 तक मार्क 1A की फ्लाइट वायु सेना को सौंप दी जाएगी. करीब 83 फ्लाइट्स के ऑर्डर का क्लीयरेंस भी दो महीनों के भीतर हो जाने की HAL उम्मीद कर रहा है. मेक इन इंडिया के तहत इन एयरक्राफ्ट्स को तैयार किया जा रहा है. जो कि वायु सेना की शक्ति को बढ़ाएंगे. इतना ही नहीं HAL इन्हें एक्सपोर्ट करने के लिए भी रोड मैप तैयार कर रहा है. जिसके लिए एशियन, नॉर्थ अफ्रीकन और पैसिफिक रीजन के देश शामिल हैं.

मेक इन इंडिया और वेपन सिस्टम का कॉम्बिनेशन है तेजस और ब्रह्मोस

ब्रह्मोस एक सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल है. इसे रूस की एनपीओ मशीनोंस्ट्रोयेनिया और भारत के डीआरडीओ ने मिलकर तैयार किया है. ब्रह्मोस कम ऊंचाई पर तेजी से उड़ान भरती है और इस तरह से रडार की आंख से बच जाती है. ब्रह्मोस की विशेषता यह है कि इसे जमीन से, हवा से, पनडुब्बी से, युद्धपोत से यानि कि लगभग कहीं से भी दागा जा सकता है. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए अब इसे और कम वज़न का बनाकर हमारे अपने LCA तेजस के Mk 1A और Mk 2 में लगाने का मैप तैयार किया गया है. इतना ही नहीं इस सुखोई 30 MKI और रफाल में भी लगाया जाएगा.

(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)

मास्टर स्ट्रोक स्पेशल रिपोर्ट: भारत के वो 10 कदम जो पाकिस्तान को कर सकते हैं तबाह, देखिए