नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी कर कांग्रेस नेता अलका लांबा बुरी तरह सोशल मीडिया पर घिर गई है. इस टिप्पणी के बाद बॉक्सर योगेश्वर दत्त और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थकों ने उन्हें घेर लिया. योगेश्वर दत्त की ओर से मिले जवाब के बाद अलका लांबा ट्विटर पर बुरी तरह भड़क गईं. इस दौरान दोनों के बीच ट्विटर पर शब्दों के तीर चलते रहे.


बता दें कि अलका लांबा ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो ट्वीट की थी. इस फोटो के जरिए उन्होंने आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.


इस फोटो में पीएम मोदी संघ की गणवेश में मंच से भाषण दे रहे हैं। अलका ने लिखा, 'संघ का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं, पर सच्चाई यह है कि बीजेपी के सारे नेता संघ की ही !@#$ पैदाइश हैं.'



'योगेश्वर का जवाब'


योगेश्वर ने जवाबी ट्वीट में लिखा, ''!@#$ पैदाइश कौन है इसका पता तो आपकी बातों से लग रहा है अलका लांबा. आप की सोच से आप की परवरिश का भी पता लग गया. जिस इंसान की फोटो पर आप ने लिखा है, उस इंसान के लिए देशवासियो का प्यार आप ने देख भी लिया होगा. पूरा देश साथ में खड़ा है. बस आप जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़ कर.''



उन्होंने यह भी कहा, ''सार्वजनिक मंच पर ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली को जब अपनी गरिमा का ध्यान नही तो मै इनसे अपने, मेरी माँ के अथवा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के गौरव का ध्यान रखने की आशा कैसे करुं. इस देश मे पुरुष होने का कुछ घाटा भी है. आप महिला कार्ड भी खेल लीजियेगा.''


बीजेपी की टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव


गैरतलब है कि योगेश्वर बीजेपी के टिकट पर हरियाणा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. इसके अलावा योगेश्वर दत्त साल 2012 के ओलंपिक में स्वर्ण पदक भी जीत चुके है्ं.


कोरोना वायरस: देश में बढ़ सकता है लॉकडाउन, 12 या 13 अप्रैल को समीक्षा बैठक कर सकती है सरकार