अभी तक आपने सांप और नेवले की लड़ाई के बारे में सुना होगा. लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में लड़ाई को देख भी सकते हैं. वीडियो को भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है.
सांप और नेवले की लड़ाई का खतरनाक दृश्य
ट्विटर यूजर डॉक्टर अब्दुल क्यूम के शेयर किए गए वीडियो में सांप और नेवले की लड़ाई सनसनी मचा रही है. वीडियो में एक दूसरे के खिलाफ सांप और नेवला बीच सड़क पर लड़ रहे हैं. इस दौरान सड़क किनारे लड़ाई का खतरनाक दृश्य देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा है. नेवले को जोरदार तरीके से सांप पर हमला करते देखा जा सकता है. उसके हमले से बचने के लिए इस दौरान सांप कोशिश करता है. कुछ लम्हों बाद नेवला चला जाता है और सड़क के एक सिरे पर खड़े होकर सांप को देखता है.
सांप जब बचने की कोशिश कर रहा होता है तो ठीक उसी वक्त एक बार फिर नेवला धावा बोल देता है. सांप जान बचाने के लिए नली में खुद को छिपा लेता है. मगर नेवला कहां माननेवाला था. अपने मुंह में दबोचकर कर आखिरकार नेवले की जान ले लेता है. ट्वविटर पर अधिकारी ने कैप्शन देते हुए लिखा, "वास्तव में प्राकृतिक है. मैं खुश हूं कि कोई योद्धा बीच में दोनों प्राणियों में से किसी की जिंदगी बचाने के लिए नहीं कूदा. प्रकृति में मौजूद 'सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट' (योग्यतम उत्तरजीविता का सिद्धांत) है." ट्विटर यूजर ने आसपास खड़े लोगों की लड़ाई में हस्तक्षेप नहीं करने पर तारीफ की.
दो प्राणियों की सनसनी मचा देनेवाली लड़ाई का नजारा सामने आने के बाद लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.