नई दिल्ली: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने एक बार फिर मोदी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने फिक्की के 93वें सालाना सम्मेलन में कहा कि कोरोना वायरस के कारण हमारी अर्थव्यवस्था सिकुड़ी लेकिन पीपीई किट, वेंटिलेटर और अन्य उपकरणों को बनाने की हमारी क्षमता बढ़ी. इसके लिए शर्मा ने मोदी सरकार को श्रेय दिया.

आनंद शर्मा ने फिक्की के सालाना सम्मेलन में कहा, "हमारी अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस के कारण संकुचित हुई है, लेकिन पीपीई किट, वेंटिलेटर और अन्य उपकरणों के निर्माण के मामले में हमारी क्षमता बढ़ी है, जिसका श्रेय लोगों को समाज को और सरकार को जाता है."

आपको बता दें कि इससे पहले आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला के दौरे की भी तारीफ की थी. उन्होंने पीएम के इस कदम को वैज्ञानिकों के कोरोना वायरस वैक्सीन उत्पादन करने के काम को पहचान देने वाला बताया था.

आनंद शर्मा ने सरकार से आग्रह किया कि वह कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुए तबकों को आर्थिक मदद देने में अधिक उदार रुख दिखाए और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन पैकेज की व्यवस्था करे. कांग्रेस नेता के अनुसार, देश को जीडीपी के 10 फीसदी का नुकसान हुआ है और 2019-20 की स्थिति तक आने में उसे एक साल का समय और लगेगा.

कृषि कानूनों पर बातचीत से निकालना चाहिए हल आनंद शर्मा ने कहा कि सुधारों से जुड़े कदम राष्ट्रीय स्तर पर सहमति बनाकर उठाये जाने चाहिए और मौजूदा समय में चल रहे किसानों के आंदोलन के मामले में सरकार को बातचीत के जरिए हल निकालना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘हम आज देख रहे हैं कि कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. सुधार भागीदारी के आधार पर होने चाहिए, एकतरफा नहीं होने चाहिए. इस संदर्भ में विचार-विमर्श होना चाहिए. कुछ भी जल्दबाजी में औेर सहमति के बिना नहीं होना चाहिए. ऐसा करने का नतीजा हम देख रहे हैं. आंदोलन हो रहे हैं, टकराव है और विश्वास का अभाव है.’’

ये भी पढ़ें:

इंदिरा सरकार के आपातकाल को असंवैधानिक घोषित करने की मांग, SC ने केंद्र से मांगा जवाब 

एयर इंडिया को खरीदने सामने आई अमेरिकी फंड एजेंसी, इंटरप्स इंक ने कहा- चौंकाने वाली होगी बोली