मुंबई: महराष्ट्र के जलगांव में नशे के लिये एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी है. पिता ने अपनी 7 साल की मासूम बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने अपने पिता को शराब पीने से मना किया. जलगांव के खोटेनगर में संदीप चौधरी का परिवार रहता है. संदीप चौधरी रोज शराब पीकर घर पहुंचता था और उसकी पत्नी से उसका रोज झगड़ा होता था. संदीप की बेटी पिता और मां के बीच इस झगड़े को रोज देखती थी. वो अपने पिता को रोज शराब न पीने के लिए मना करती थी. बेटी की ये बात उसके पिता को नागवार गुजरी और उसने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्याकर दी. ये बात आरोपी पिता ने पुलिस के सामने खुद कुबूल की है.

Continues below advertisement

दरअसल, संदीप चौधरी की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनकी 7 साल की बेटी लापता है. साथ ही पुलिस को ये भी बताया की उसके पति भी घर नहीं आये हैं. पुलिस ने लापता लड़की की शिकायत दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की. पुलिस को दूसरे दिन ही एक लड़की की लाश पास में नदी किनारे मिली. शिनाख्त के बात पता चला की यही वह लड़की है जिसके लापता होने का मामला पुलिस में एक दिन पहले ही दर्ज किया गया है.

पुलिस को अब तलाश थी 7 साल की मासूम के कातिल की. मृतक लड़की की मां ने पुलिस को बताया था कि उसकी बेटी जब से गायब है उसके पिता भी घर नहीं आये. पुलिस को मृतक लड़की के पिता पर शक हुआ. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और जब वो गिरफ्त में आया तो आरोपी संदीप ने कुबूल किया कि उसकी बेटी उसे रोज शराब पीने से मना करती थी जो उसे अच्छा नहीं लगता था इसलिए अपनी बेटी की उसने गला दबाकर हत्या कर दी.

Continues below advertisement