Farooq Abdullah Over India Alliance: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अलायंस की स्पिरिट वही, लेकिन कई बार हम लोग गलतियां कर लेते हैं. जैसे दिल्ली में हुआ, अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हो जाता तो नतीजा कुछ और हो सकता था.  

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ ने कहा कि कांग्रेस-AAP के बीच गठबंधन क्यों नहीं हो पाया, इसके बारे में मुझे नहीं पता है, लेकिन गठबंधन में शामिल सभी नेता मिलकर इस पर चर्चा कर  करेंगे.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन को लेकर पहले भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि इस गठबंधन का उद्देश्य व्यापक है. उन्होंने कहा था, 'यह गठबंधन सिर्फ चुनाव के लिए नहीं था, बल्कि देश और उसके संविधान की रक्षा के लिए था. यहां के लोगों में जो नफरत पैदा हुई है, उसे खत्म करने के लिए यह गठबंधन बहुत जरूरी है. साथ ही यह संविधान की रक्षा करेगा. इस देश को एकजुट रखने की कोशिश करेगा.'

दिल्ली में AAP की हार, बंपर बहुमत से जीती बीजेपी 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए गए थे, जिनमें आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा था. जहां AAP को सिर्फ 22 सीटें मिलीं और वह 10 साल बाद सत्ता से बाहर हुई. वहीं बीजेपी की 27 साल बाद सत्ता में वापसी हुई है. उसने 48 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है. जबकि कांग्रेस का लगातार तीसरी बार खाता नहीं खुला.