किसानों को बदहाली से निकालने के लिए क्या सिर्फ MSP है रास्ता, आंकड़ों से समझिए?

किसानों की मांग है कि MSP को स्वामीनाथन आयोग के फॉर्मूले के हिसाब से दिया जाना चाहिए. आयोग ने C2+50% का फॉर्मूला सुझाया है जिसके मुताबिक C2 (लागत) और 50 फीसदी कुल लागत का दिया जाना चाहिए.

करीब ढाई सालों से किसानों का संघर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर जारी है. किसानों का ये आंदोलन केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कानूनों के बाद शुरू हुआ. सरकार की ओर से इन कानूनों को कृषि सुधार

Related Articles