दिल्ली के पूसा परिसर में किसान नेताओं ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुलाकात की. देश के अलग-अलग राज्यों से आए किसान नेताओं ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. उनका कहना था कि अगर अमेरिका के साथ भारत ट्रेड डील करता तो किसान बर्बाद हो जाते. पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है.
'अमेरिका में इतनी ताकत नहीं कि हमें हराए'
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका के टैरिफ के दबाव को लेकर कहा कि भारत किसी से डरता नहीं है, चाहे वह अमेरिका क्यों न हो. उन्होंने कहा, "अमेरिका में इतनी ताकत नहीं है कि वह हमें हराए. किसान भाइयों को बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है सरकार उनके साथ है. भारत इतना बड़ा बाजार है सब कुछ यहीं बन जाएगा. यूरोप-अमेरिका से ज्यादा हमारी आबादी है."
'अगर यह समझौता हो जाता तो हम बर्बाद हो जाते'
किसान नेता कृपा सिंह नत्थूवाला ने कहा, "ट्रेड डील पर अमेरिकी दबाव को लेकर हम बहुत चिंतित थे. अगर यह समझौता हो जाता तो किसान बर्बाद हो जाते, लेकिन प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री ने किसानों के हित में कड़ा फैसला लिया. इससे पंजाब और पूरे देश के किसान गौरवान्वित हैं. मैं सभी नागरिकों, किसानों और व्यापारियों से कहता हूं कि अमेरिका चाहे कुछ भी कहे हमें कोई नुकसान नहीं होगा.
किसानों के हितों को ऊपर रखते हैं पीएम- किसान नेता
एमएसपी कमेटी के सदस्य और भारतीय कृषक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णवीर चौधरी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कार्यक्रम में देशभर के राज्यों से किसान मौजूद रहे. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और अमेरिका के ट्रेड डील मुद्दे पर कहा था कि मैं अपने किसान भाइयों, पशुपालकों, मछुआरों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं. इससे देश के किसानों में अपार खुशी है. यह संदेश पूरी दुनिया में गया कि प्रधानमंत्री मोदी अपने किसानों के हितों को सबसे ऊपर रखते हैं."
'पीएम के बयान से दूर हो गई सारी आशंका'
कृष्णवीर चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी का आभार जताने के लिए किसान एकजुट हुए हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि देश का किसान तीन माह से इस आशंका में था कि भारत और अमेरिका व्यापार समझौतों में पीएम किसानों के हितों से समझौता कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "ऐसे में देश के किसानों की रक्षा करनी चाहिए. इसके लिए पत्र भी लिखा गया था, लेकिन पीएम के बयान से आशंका दूर हो गई.
ये भी पढ़ें : तमिलनाडु में 550 करोड़ की लागत से बने पंबन ब्रिज में आई तकनीकी खराबी, 3 घंटे से फंसी हैं दो ट्रेनें