श्रीनगर: मशहूर लेखिका रीता जितेंद्र का दूरदर्शन के एक लाइव शो के दौरान निधन हो गया. लाइव शो में वह अपनी जीवन-यात्रा का जिक्र कर रही थीं और इसी दौरान वो बेहोश हो गईं. उनके निधन से उनके दोस्तों और फैंस में शोक का माहौल है.

सोमवार की सुबह दूरदर्शन के 'कश्मीर चैनल' पर प्रतिष्ठित शिक्षाविद रीता जितेंद्र का इंटरव्यू किया जा रहा था. उसी दौरान यह घटना हुई. प्रसिद्ध कलाकार, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता रीता जितेंद्र जम्मू में रहती थीं और वो 'गुड मॉर्निंग कश्मीर' शो में गेस्ट थीं.

एक लेखक के रूप में अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए उनकी आवाज अचानक रुक गई और वो कुर्सी में ही शिथिल पड़ गईं. उनकी सांसें तेज हो गयीं और शो के मेजबान स्तब्ध रहे गए. उन्हें एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया गया.

उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए जम्मू पहुंचाया गया. राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने रीता जितेंद्र के निधन पर दुःख व्यक्त किया. उन्होंने एक शोक संदेश में लेखिका की आत्मा की शांति और शोकसंतप्त परिवार को यह दुख सहने की ताकत देने की प्रार्थना की.

देखें वीडियो

मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड । 12 राज्यों में दिखा भारत बंद का असर