नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली. विदेश से भारत आए शख्स ने कल सुबह दिल्ली में मेट्रो के सामने कूदकर जान दे दी. इसके बाद आहत होकर पत्नी ने पांच साल की बेटी के साथ फांसी लगा ली. चाय की बड़ी कंपनी में पति जनरल मैनेजर थे और पत्नी गृहणी थी.


सेक्टर 128 में रहता था परिवार


दरअसल शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे 33 साल के जनरल मैनेजर भरत जे ने जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी. शाम में उनकी पत्नी ने अपनी बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली. भरत जे का परिवार नोएडा के सेक्टर 128 में जेपी पवेलियन कोर्ट-8 में 701 नम्बर फ्लैट में रहता था, जहां पत्नी और बच्ची ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या की है.


सितंबर 2019 में भारत शिफ्ट हुआ था परिवार


पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में परिवार में किसी प्रकार के तनाव होने की बात नहीं पता चली है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मां और बेटी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भरत जे अपनी पत्नी और बच्चे के समेत बीते सितंबर 2019 में इंडिया शिफ्ट हुए थे.


यह भी पढें- 


यूपीः स्कूलों में नहीं बंटे स्वेटर, कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे हैं बच्चे


नागरिकता कानून लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा बंगाल, नहीं रोक पाएंगी CM ममता- दिलीप घोष