नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो जल्द पैसा कमाने के चलते ठग बन गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी मथुरा में उस इलाके का रहने वाला है, जो धोखेबाज़ों का गढ़ माना जाता है. दरअसल एक आईबी ऑफिसर राज ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके साथ 60 हज़ार रुपये की ठगी हो गई है. आईबी ऑफिसर ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके फेसबुक मैसेंजर पर उनके एक सीनियर का मैसेज आया. उस मैसेज में लिखा था कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है और उन्हें 60 हज़ार की सख्त जरूरत है.

आईबी ऑफिसर राज ने पेटीएम के जरिए उन्हें 60 ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जब उन्होंने अपने सीनियर ऑफिसर से उनकी पत्नी की तबीयत के बारे में पूछा तब उन्हें पता चला कि सीनियर ऑफिसर ने कोई पैसे की मांग नहीं की थी. तब आईबी ऑफिसर राज को समझ में आया कि उनके साथ ठगी हो गई है. ऑफिसर ने इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.

पुलिस ने मथुरा से रवि कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया, जिसने ऑफिसर राज के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. पूछताछ में आरोपी रवि ने खुलासा किया की उसने फेक आईडी पर एक सिम कार्ड लिया था और उसी के जरिए वह ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.

इसी सिम के जरिये उसने पेटीएम का एकाउंट खोला था. इतना ही नहीं उसने अपना एक फेसबुक प्रोफाइल भी बनाया था, जिसके जरिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया. पूछताछ में आरोपी रवि ने यह भी खुलासा किया कि कुछ दिन पहले वह कन्हैया नाम के एक शख्स के संपर्क में आया था और उसी ने उससे धोखाधड़ी का यह आईडिया दिया था. पुलिस के मुताबिक कन्हैया वह शख्स है, जो लगातार OLX और Paytm के जरिए ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी रवि को तो गिरफ्तार कर लिया है और उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है और पुलिस यह भी पता करने में जुटी है कि आखिरकार रवि को आईबी ऑफिसर के बारे में जानकारी कहां से मिली.

ये भी पढ़ें:

गलवान घाटी में अपने कैंप उखाड़ने को मजबूर हुआ चीन, 1.5 KM तक पीछे हटे चीनी सैनिक 

शहीद CO ने चार महीने पहले ही जताया था चौबेपुर SHO-विकास दुबे की मिलीभगत का शक, SSP को लिखी थी चिट्ठी