Fake Currency Seized In Mumbai: गुजरात (Gujarat) के सूरत और महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में पुलिस ने एक विशेष अभियान में की गई छापेमारी में फर्जी नोट के एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इस छापेमारी में पुलिस ने 317 करोड़ रुपये के मूल्य के जाली नोट (Fake Currency) जब्त किए और छह लोगों को गिरफ्तार किया है. 


इस मामले में मुख्य आरोपी विकास जैन को मुंबई से उठाया गया है. पूछताछ में पता चला कि वह एक कूरियर कंपनी संचालित करता है जिसकी कई शहरों में शाखाएं है. पुलिस को शक है कि वह कूरियर सर्विस के माध्यम से जाली नोटों की सप्लाई करता था. 


कहां से जब्त किए गए हैं फर्जी नोट?
जाली नोट मुंबई, आणंद, सूरत और जामनगर में विभिन्न स्थानों से जब्त किए गए हैं. सूरत पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए जाली नोट 2,000 और 500 रुपये के हैं. इसके अलावा पुलिस ने नोटबंदी के दौरान चलन से बाहर किए गए 500 और 1,000 रुपये के नोट भी जब्त किये हैं.


एंबुलेंस से जा रहे थे फर्जी नोट
इसमें कहा गया है कि हाल में हितेश कोटाडिया नाम के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद यह कार्रवाई की गई. वह 25.8 करोड़ रुपये मूल्य के जाली नोट एक एंबुलेंस से लेकर जा रहा था. छह लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक, जैन आरोपियों को जाली नोट की आपूर्ति करता था. 


कैसे सप्लाई होते थे फर्जी नोट?
वह गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली स्थित कार्यालयों से कूरियर सेवा भी संचालित करता है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि जैन उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में जाली नोट छापता था और उसे अपनी कूरियर सेवा के जरिए मुंबई भेजता था. उसने मुंबई के एक गोदाम में जाली नोट को छिपा कर रखा था. पुलिस ने केवल मुंबई से 227 करोड़ रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त किये हैं. 


ये भी पढ़ें-


Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से की बात, कहा- संकट का सैन्य समाधान नहीं हो सकता


Pauri Road Accident: जरा सी चूक और गहरी खाई में गिरी 45 बारातियों से भरी बस, 35 लोग अब भी लापता, सामने आईं तस्वीरें