सुषमा ने एम्स के डॉक्टरों से बच्चे की जांच कराने में महिला की मदद की
एजेंसी | 31 Dec 2016 10:23 AM (IST)
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर के जरिए एक ऐसी महिला की मदद की है जिनकी बेटी को बेहोश होने की बीमारी है. सुषमा ने एम्स की डॉक्टर से बात कर के उनकी मदद की. मोनिका मित्तल सूद ने ट्विटर पर मंत्री को लिखा था. इसमें उन्होंने अनुरोध किया था कि उन्हें अपनी बच्ची के लिए विदेश से दवाइयां मंगाने की जरूरत है क्योंकि वे दवाइयां भारत में उपलब्ध नहीं हैं. इसके जवाब में सुषमा ने कहा कि उन्होंने एम्स में डॉक्टर पदमा श्रीवास्तव से बातचीत की है और उनके बच्चे के इलाज के लिए वहां दवाइयां उपलब्ध हैं. सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने एम्स के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर पदमा श्रीवास्तव से बात की है. भारत में इसकी दवाइयां मौजूद हैं. मैं आपकी बच्ची के इलाज के लिए डॉक्टर पदमा से अनुरोध कर सकती हूं. अगर दवाइयां यहां उपलब्ध नहीं हैं तब हम इसका विदेश से प्रबंध करेंगे.’’ इसके बाद उन्होंने सूद को सीधे अपना संपर्क ब्यौरा देने को कहा ताकि दवाइयों का प्रबंध किया जा सके. इसके तुरंत बाद मंत्री ने ट्वीट किया कि, ‘‘आप दिए समय पर डॉक्टर पदमा से मिलें.’’ सुषमा ने कहा, ‘‘एम्स हमारा प्रतिष्ठित संस्थान है. मैं आश्वस्त हूं कि आपकी बेटी बहुत जल्द स्वस्थ हो जाएंगी.’’ सुषमा की मदद पर सूद ने उन्हें धन्यवाद दिया.