नई दिल्ली. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन से फोन पर बातचीत की हैं. दोनों देशों के मंत्रियों के बीच हुई बातचीत कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से प्रभावी तौर पर निपटने के लिये भारत के लिये जरूरी चिकित्सा आपूर्तियों पर केंद्रित थी.

एस जयशंकर ने की एंटनी ब्लिंकन से फोन पर बातचीत

टेलीफोन पर यह बातचीत उस दिन हुई जब अमेरिका से चिकित्सा आपूर्ति की एक बड़ी खेप भारत पहुंची है. जयशंकर ने कहा कि ब्लिंकन के साथ उनकी बातचीत मुख्य रूप से कोविड-19 चुनौती से “ज्यादा प्रभावी” तौर पर निपटने के लिये भारत की जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित थी.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “अमेरिका से उपकरणों और सामग्री की आपूर्ति की समीक्षा की है. ऑक्सीजन आपूर्ति को मजबूत करने, टीका उत्पादन को विस्तार देने और रेमडेसिविर की आपूर्ति को बढ़ाने के महत्व को रेखांकित किया. इस संदर्भ में अमेरिका के भावी सहयोग को सराहा.”

पीएम मोदी और बाइडेन की भी हुई थी बातचीतबता दें कि इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की. इस बातचीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि जो बाइडेन के साथ उपयोगी बातचीत हुई. हमने दोनों देशों में COVID की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. मैंने भारत को अमेरिका द्वारा प्रदान किए जा रहे समर्थन के लिए राष्ट्रपति बिडेन को धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़ेंःAssembly Elctions: बीजेपी ने की ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग, लगाया ये आरोप

कोरोना संक्रमित लोगों की मदद नहीं कर पा रहे Sonu Sood, कहा- हम फेल हो गए