S Jaishankar Mozambique Visit: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में अफ्रीकी देश मोजाम्बिक का दौरा किया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अफ्रीकी देश की ओर से उनका बहुत "गर्मजोशी से स्वागत" किया गया. रविवार (16 अप्रैल) को विदेश मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पॉडकास्ट पोस्ट किया है, जिसमें मोजाम्बिक यात्रा के बारे में विस्तार से बात की है. इस दौरान उन्होंने मोजाम्बिक के मापुटो में मेक इन इंडिया ट्रेन के सफर को भी याद किया.


विदेश मंत्री 13 से 15 अप्रैल तक मोजाम्बिक दौरे पर थे. 2010 के बाद से भारत के किसी विदेश मंत्री की पहली मोज़ाम्बिक यात्रा थी. इस दौरान उन्होंने वहां के राष्ट्रपति न्यासी के साथ बैठक की. साथ ही मोजाम्बिक के विदेश मंत्री वेरोनिका मोकामो के साथ एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री और नेशनल एसेंबली के स्पीकर से मुलाकात की.


मेड इन इंडिया ट्रेन में सफर


पॉडकास्ट में अपनी ट्रेन की सवारी को याद करते हुए विदेश मंत्री जयंशकर ने कहा कि ट्रेन कुशल थी और वास्तव में स्थानीय यात्रियों की आवश्यकताओं के प्रति उत्तरदायी थी. इस ट्रेन को भारत ने बनाया है. विदेश मंत्री ने कहा, "मेड इन इंडिया ट्रेन पर मेरी यात्रा सफल थी. यह ट्रेन वास्तव में स्थानीय यात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करती है, जो मोज़ाम्बिक के लिए सस्ती और सुलभ है."


प्राचीन मंदिर में किया दर्शन


इस दौरान विदेश मंत्री प्राचीन राम मंदिर में भी गए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''मोज़ाम्बिक से रवाना होने से पहले भगवान श्री रामचन्द्र जी के एक सदी पुराने सलामंगा मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहां हमारे समुदाय के लोगों के साथ वार्ता कर प्रसन्नता हुई. उनके स्वास्थ्य, कल्याण और सफलता के लिए प्रार्थना की.''


10-15 अप्रैल के बीच दो देशों का दौरा


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 10 से 15 अप्रैल, 2023 तक युगांडा गणराज्य और मोजाम्बिक गणराज्य की आधिकारिक यात्रा पर थे. विदेश मंत्री ने 13 अप्रैल 2023 को इथियोपिया के अदीस अबाबा में भी थोड़े समय के लिए रुके थे.


विदेश मंत्री ने 10-12 अप्रैल तक युगांडा का दौरा किया. कंपाला में उन्होंने राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी से मुलाकात की और युगांडा के विदेश मंत्री, जनरल जेजे ओडोंगो के साथ व्यापक चर्चा की. विदेश मंत्री ने युगांडा के भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत की और भारतीय व्यापार मंच को संबोधित किया.


यह भी पढ़ें


S Jaishankar On China: 'ये बदला हुआ भारत है', चीन और पाकिस्तान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का निशाना