नई दिल्ली: भारत में हर दिन कोरोना वायरस के आंकड़ों को लेकर नया रिकॉर्ड बन रहा है. देश में अब हर दिन कम से कम 5-6 हजार कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. पहली बार 18 मई को देश में पांच हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे. हालांकि 19 मई को नए कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार से कम रही. लेकिन 20 मई से हर दिन 5 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इन 10 दिनों में 64,660 कोरोना मरीज बढ़ गए.


10 दिनों में एक तिहाई से ज्यादा कोरोना केस बढ़े
देश में बीते 10 दिनों (20-29 मई) में एक तिहाई से ज्यादा कोरोना मरीज बढ़ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 1 लाख 65 हजार 799 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4706 अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि 71,106 बीमारी से ठीक भी चुके हैं.


29 मई को देश में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. एक दिन में सात हजार से ज्यादा नए केस सामने आए. पिछले 24 घंटे में 7466 नए आए और 175 मरीजों की मौत हो गई.


भारत में 10 दिनों की कोरोना स्थिति




  • 20 मई- 5611 नए केस, कुल- 106,750

  • 21 मई- 5609 नए केस, कुल- 112,359

  • 22 मई- 6088 नए केस, कुल- 118,447

  • 23 मई- 6654 नए केस, कुल- 125,101

  • 24 मई- 6767 नए केस, कुल- 131,868

  • 25 मई- 6977 नए केस, कुल- 138,845

  • 26 मई- 6535 नए केस, कुल- 145,380

  • 27 मई- 6387 नए केस, कुल- 151,767

  • 28 मई- 6566 नए केस, कुल- 158,333

  • 29 मई- 7466 नए केस, कुल- 165,799


हर दिन 100 से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोना महामारी हर दिन 100 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला रही है. 5 मई को पहली बार एक दिन में 100 से ज्यादा लोगों की मौत के आंकड़े सामने आए थे. इस दिन 194 लोगों की मौत हुई. तब से आजतक सिर्फ चार बार एक दिन में मौत का आंकड़ा 100 के नीचे गया है. 13 मई से हर दिन ये आंकड़ा 100 पार रहा है.


हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अब तक देश में कुल मामलों में से 43 फीसदी लोग कोरोना से मुक्त भी हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें-