President Oath History of 25th July: देश में एक नया इतिहास लिख दिया गया है. देश की पहली आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. वो देश की 15वीं राष्ट्रपति (15th President of India) बन गई हैं. 25 जुलाई का दिन देश के इतिहास (History of 25th July) में काफी अहम माना जाता रहा है. द्रौपदी मुर्मू ने 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ ली है. संसद भवन के सेंट्रल हॉल (Central Hall of Parliament) में देश की पहली आदिवासी महिला ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया.


देश के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने 25 जुलाई 1977 को शपथ ली थी. तब से आज तक जितने भी राष्ट्रपति हुए हैं उन्होंने 25 जुलाई को ही शपथ ली है. द्रौपदी मुर्मू ऐसी 10वीं राष्ट्रपति बनी हैं जिन्होंने 25 जुलाई को पद और गोपनीयता की शपथ ली है.


द्रौपदी मुर्मू ने रचा इतिहास


25 जुलाई का दिन देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया, जब देश की एक आदिवासी महिला ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली. द्रौपदी मुर्मू आजादी के बाद जन्म लेने वाली पहली सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति बनी हैं. राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के लिए वैसे तो कोई तारीख तय नहीं है फिर भी 1977 के बाद से ऐसा देखा गया है कि निर्धारित प्रोसेस के तहत चुने गए प्रत्येक राष्ट्रपति ने 25 जुलाई को ही पद और गोपनीयता की शपथ ली है.


25 जुलाई का क्या है महत्व?


द्रौपदी मुर्मू से पहले देश में 9 राष्ट्रपति हुए जिन्होंने 25 जुलाई को शपथ ली थी. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बाद जाकिर हुसैन और फखरुद्दीन अली अहमद राष्ट्रपति पद पर अपना कार्यकाल नहीं पूरा कर पाए थे. उनके निधन के बाद मध्यावधि चुनाव हुए. देश के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने 25 जुलाई 1977 को शपथ ली थी. नीलम संजीव रेड्डी के वक्त से ही देश में बने सभी राष्ट्रपति 25 जुलाई को ही शपथ लेते रहे हैं. इस तारीख को ही शपथ लेने की एक तरह से अब परंपरा बन गई है.


25 जुलाई को शपथ लेने वाले राष्ट्रपति


• द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu)- 25 जुलाई 2022


• रामनाथ कोविंद- 25 जुलाई 2017 से 25 जुलाई 2022


• प्रणब मुखर्जी- 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017


• प्रतिभा पाटिल- 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012


• एपीजे अब्दुल कलाम- 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007


• केआर नारायणन- 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 


• शंकर दयाल शर्मा- 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997


• आर वेंकटरमन- 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992 


• ज्ञानी जैल सिंह- 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987


• नीलम संजीव रेड्डी (Neelam Sanjiva Reddy)- 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982


ये भी पढ़ें:


महामहिम की शपथ: द्रौपदी मूर्मु बनीं देश की 15वीं राष्ट्रपति, CJI ने दिलाई शपथ, बोलीं- गौरवान्वित महसूस कर रही हूं


Explained: राज्यपाल से देश की 15वीं राष्ट्रपति तक... कुछ ऐसा रहा आदिवासी समुदाय से आने वालीं द्रौपदी मुर्मू का सफर