नई दिल्ली: लोग अपनी गाड़ियों को आकर्षक लुक देने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. बाजार में आज कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं, जिसके सहारे गाड़ियों के लुक को बदला जा सकता है. आम बोलचाल की भाषा में इसे रिमॉडलिंग कहा जाता है. युवाओं में इसका खासा क्रेज है ताकि वे लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकें.
केरल के सुनील नाम के एक ऑटो ड्राइवर ने भी अपनी ऑटो को एक अलग ही लुक दिया था. तस्वीर में दिखाई दे रही ऑटो सुनील की है, जो ऑटोमोबाईल कंपनी महिंद्रा की फेमस कार स्कॉर्पियो की तरह दिखाई दे रही है. सुनील के ऑटो की यह तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए महिंद्रा कंपनी के एक्जिक्युटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा तक पहुंच गई. बस फिर क्या था, आनंद महिंद्रा को सुनील की यह तस्वीर इतनी पसंद आई कि उन्होंने सुनील को एक महिंद्रा की चमचमाती गाड़ी तोहफे में दे दी.
अनील पनिकर नाम के एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर पोस्ट की. यह तस्वीर आनंद महिंद्रा को इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे लेकर ट्विट किया, ''शानदार, क्या आप इनका पता बता सकते हैं..मैं इसे म्यूजिम के लिए खरीदना चाहता हूं और बदले में फोर व्हीलर देना चाहता हूं''.
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद सुनील का पता लगाया गया और उन्हें एक तोहफे के तौर पर एक गाड़ी दी गई.
आनंद महिंद्रा ने सुनील की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''ये हैं सुनील, तीन पहियों वालों स्कॉर्पियो के मालिक, अब चार पहिए वाली गाड़ी के मालिक बनकर खुश हैं. आप ट्विटर वालों का धन्यवाद.''