नई दिल्ली: जीएसटी लागू होने के बाद हुए पहले चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शानदार प्रदर्शन किया है. राज्य के नगर निगम और नगर पालिका चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली. 16 नगर निगम में 14 पर बीजेपी का कब्जा हो गया. इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको विकास की जीत बताया. कहा जा रहा है कि यूपी की इस जीत को बीजेपी अब गुजरात में भुनाएगी. यूपी के नतीजों के बाद सीएम योगी ने एबीपी न्यूज़ को अपना पहला इंटरव्यू दिया. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी गुजरात में जीतेगी.


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘’कांग्रेस की फितरत है विभाजन...पहले देश का विभाजन किया. फिर आजादी के बाद जाति, क्षेत्र, भाषा, मत और मजहब के आधार पर समाज को बांटां. आज तो उन्होंने जनेऊ और गैर जनेऊ में भी बांट डाला है.’’ उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने कांग्रेस को संदेश दे दिया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, राहुल गांधी को आज मंदिर याद आ रहे हैं.''


एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुजरात में बीजेपी के सामने कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि गुजरात देश के लिए विकास मॉडल है. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, '' गुजरात की जनता कभी भी परिवारवाद और जातिवाद को स्वीकर नहीं करेगी.''


योगी आदित्यनाथ ने इस जीत का सेहरा भी पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सर बांधा. उन्होंने कहा कि जिस परिवारवाद और जातिवाद ने यूपी का बेड़ा गर्क किया हुआ था, पीएम मोदी और अमित शाह जी के नेतृत्व में यूपी की जनता को उससे आजादी मिली है. खुद को पीएम मोदी का सिपाही बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम के आर्थिक सुधारों पर जनता ने मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि जनता ने जो हम पर विश्वास दिखाया है, उससे हमारी जिम्मेदारी बढ़ी है. सूबे के मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 में प्रदेश में सौ फीसदी सफलता का लक्ष्य है.


जब योगी आदित्यनाथ से पूछा गया कि इस निकाय चुनाव को लेकर आप पर कितना दवाब था, इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मैं कभी दवाब में नहीं रहता और ना ही संतुष्ट बैठता हूं. पीएम मोदी और यूपी जनता ने मुझ पर विश्वास कर के यहां तक भेजा है यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है.''


यहां देखें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू;