नई दिल्ली: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर हमारे सरकार के फैसलों का जिक्र किया और तारीफ की.  एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के साथ करीब तीन घंटे तक बैठक चली और सभी राज्यों ने अपनी-अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में बड़ा पैकेज आने वाला है. फिलहाल जो पैकेज मिला है उससे काम नहीं चलने वाला है.

अशोक गहलोत ने कहा कि हम अपनी तरफ से 15 सूत्री कार्यक्रम लिखकर प्रधानमंत्री को भेजेंगे. इसमें ब्याज मुक्त लोन और राज्यों के लिए पैकेज जैसे बिंदू शामिल होंगे. दूसरे राज्यों ने भी अपने-अपने सुझाव आज की बैठक में दिए हैं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक साथ लॉकडाउन नहीं खुल सकता, इसे चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी से पलायन के मुद्दे पर भी बातचीत हुई. 3 मई के बाद किस तरह की रणनीति होगी, इस सवाल के जबाव में मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर केंद्र के स्तर पर फैसला लिया जा रहा है और सभी राज्य उसका पालन कर रहे हैं. लेकिन अलग-अलग राज्यों में अपनी-अपनी समस्याएं हैं. राज्यों के अंदर जिलों का अलग-अलग प्रोफाइल है. हम अपनी तैयारी कर रहे हैं. अर्थव्यवस्था का ध्यान रखना आवश्यक है लेकिन कोरोना वायरस को रोकना अति आवश्यक है, इस संतुलन के साथ हमलोग फैसला करेंगे.

सीएम गहलोत ने कहा कि 3 मई को जो गाइडलाइन आएगी, वही हमारे फैसलों का आधार होगा. फिलहाल राजस्थान में कुछ दुकानें खुलने लग गई हैं. करीब 45 हजार मजदूर अपने काम पर वापस लौट आए हैं. उन्होंने कहा कि जहां हॉटस्पॉट नहीं हैं, वहां अलग पॉलिसी होगी. इन इलाकों में कर्फ्यू जारी रहेगी और हमलोग ट्रैकिंग कर रहे हैं.

राजस्थान में दूसरे मरीजों के लिए चार सौ मोबाइल बैन तैनात किए गए हैं. ताकि लोगों को तकलीफ न हो. गर्भवती महिलाओं को अलग से सुविधा दी जा रही है. प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि लोगों का समय पर इलाज करें, वे किसी को मना नहीं कर सकते. बुजुर्गों का खास खयाल रखा जा रहा है.

अशोक गहलोत ने दावा किया कि कोरोना वायरस को लेकर जो भी कदम उठाए जा रहे हैं, उन पैरामीटर पर राजस्थान सबसे आगे है. उन्होंने कहा कि भारत में प्रति दस लाख 450 टेस्ट हो रहे हैं और राजस्थान में ये आंकड़ा 1100 से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि यूपी में ये 203, बिहार में 132, मध्य प्रदेश में 258 और पश्चिम बंगाल में 97 टेस्ट प्रति दस लाख पर हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मृत्यु दर भी हमारे राज्य में सबसे कम हैं.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जोधपुर, बीकानेर, चुरू और टोंक में काफी केस बढ़े हैं लेकिन हमने जो फॉर्मूला तय कर रखा है उसका बहुत प्रभाव है. सभी जगहों पर भीलवाड़ा मॉडल लागू किया जा रहा है, यही आगे चल कर काम करेगा. उन्होंने कहा कि मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है.

COVID-19: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार, 6362 मरीज ठीक हुए | जानें अपने राज्य का हाल