भोपाल: मध्य प्रदेश में फिलहाल मंत्रिमंडल का गठन नहीं होगा. कोरोना वायरस महामारी की वजह से पैदा हुई स्थिति को लेकर समय-समय पर समीक्षा और सरकार के साथ समन्वय और संगठन की सक्रियता बढ़ाने की दृष्टि से टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसमें 11 सदस्य होंगे. मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा इसके संयोजक रहेंगे.

टास्ट फोर्स के सदस्य

  1. विष्णु दत्त शर्मा - संयोजक (प्रदेश अध्यक्ष भाजपा म.प्र)
  2. शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री)
  3. सुहास भगत (प्रदेश संगठन महामंत्री बीजेपी म.प्र)
  4. गोपाल भार्गव (वरि. विधायक ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष)
  5. कैलाश विजयवर्गीय (राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री)
  6. नरोत्तम मिश्रा (वरि. विधायक)
  7. राकेश सिंह (सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष)
  8. राजेन्द्र शुक्ला (वरि. विधायक, पूर्व मंत्री)
  9. मीना सिंह (पूर्व मंत्री)
  10. तुलसी सिलावट (पूर्व स्वास्थ्य मंत्री)
  11. जगदीश देवड़ा (वरि. विधायक, पूर्व मंत्री)

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मौजूदा आंकड़े

भोपाल में आज कोरोना वायरस के तीन नए केस सामने आए हैं. यहां कोरोना वायरस के अब मामले बढ़कर 142 हो गए हैं. इसमें तीन लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, वहीं चार लोगों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 604 केस सामने आ चुके हैं.

शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ‘’मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस संकट के समय ऐसी खराब राजनीति होगी. कमलनाथ ने कहा था कि राहुल गांधी ने 12 फरवरी को कोरोना वायरस के बारे में चेतावनी दी थी. तब सीएम कौन थे? 23 मार्च तक उन्होंने क्या किया? क्या कोई इस स्वार्थ के लिए काम करना बंद कर सकता है क्योंकि वे अब सीएम नहीं होंगे.’’

COVID 19: मुंबई में आज आए 150 नए मामले, महाराष्ट्र में 2000 के पार पहुंचा आंकड़ा