Qatar Death Penalty: कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व जवानों को जासूसी के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है. इसको लेकर भारत सरकार ने कहा है कि हम कतर से संपर्क कर रहे हैं. वहीं इसपर कांग्रेस नेता जयराम रमेश और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे बहुद दुखद घटनाक्रम बताया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा, "ये बेहद चिंताजनक और स्तब्ध कर देने वाला मामला है. भारत सरकार को राजनैतिक, कूटनीतिक, कानूनी अथवा किसी भी तरीके से अपने लोगों को बचाना चाहिए.'' 

भारत सरकार रिहा कराने के प्रयार करे- कांग्रेस

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों से संबंधित अत्यंत दुखद घटनाक्रम का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बेहद दुख, पीड़ा और अफसोस के साथ संज्ञान लिया है.''

उन्होंने कहा, ''हम आशा और अपेक्षा करते हैं कि भारत सरकार कतर सरकार के साथ अपने राजनयिक और राजनीतिक प्रभाव का जितना अधिक से अधिक हो सके, उपयोग करेगी. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिकारियों को अपील करने में भरपूर सहारा मिले. साथ ही उन्हें जल्द से जल्द रिहा कराने के लिए भी हरसंभव प्रयास किए जाएं."

इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि मौत की सजा के फैसले से हम हैरान हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम इस मामले को बहुत महत्व देते हैं और इस पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. हम सभी तरह की राजनयिक और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे. हम फैसले को कतर के अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे.’’ 

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कतर की ओर से इन पूर्व जवानों पर सबमरीन प्रोग्राम को लेकर जासूसी करने के आरोप लगाए गए. भारत काउंसलर एक्सेस के जरिए इन्हें रिहा कराने की कोशिश में था.

ये भी पढे़ं: Israel Hamas War: गाजा में IDF ने मारी रेड, हमास का दावा- 50 बंधकों की एयरस्ट्राइक में गई जान, बाइडेन ने बताया इजरायल पर क्यों हुआ था हमला