Atul Subhas Suicide: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने मंगलवार को बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड पर प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मौजूदा न्यायिक प्रक्रिया में बदलाव जरूरी है, और केंद्र सरकार इस दिशा में प्रयासरत है.

Continues below advertisement

तेजस्वी सूर्या ने कहा "न्यायिक व्यवस्था में बिलकुल बदलाव की ज़रूरत है, मोदी सरकार इस दिशा में काम भी कर रही है. इसी के तहत तीन नये कानून लाए गये हैं. उनके लागू होने पर तेज़ी से न्यायिक व्यवस्था में सुधार आएगा, लेकिन ये सही है कि लोवर कोर्ट न्यायिक प्रक्रिया में रिव्यू की ज़रूरत है.

बीवी की प्रताड़ना से किया सुसाइडमंगलवार (10 दिसंबर ) को बेंगलुरु में 34 साल के एक टेक एक्सपर्ट ने आत्महत्या कर ली और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाया है. मृतक की पहचान अतुल सुभाष के रूप में हुई है. वह बेंगलुरु में एक निजी फर्म में काम करता था.

Continues below advertisement

पत्नी को दे रहा था गुजारा भत्तासुभाष ने 24 पन्नों के  सुसाइड नोट में लिखा है कि वह पहले से ही अपनी पत्नी को 40,000 रुपये महीने का गुजारा भत्ता दे रहा था, उसकी पत्नी  एक्सेंचर में काम करती थीं और आर्थिक रूप से सक्षम थीं. नोट के मुताबिक उनसे भरण-पोषण के रूप में 2 लाख रुपये प्रति माह की मांग की जा रही थी.सुभाष ने सुसाइड करने से पहले सुभाष ने गाड़ी की चाबियां, पूरे हो गए और बचे हुए काम की लिस्ट और कई जानकारियां अलमारी में रख दीं. उसने अपने घर में एक तख्ती टांगी जिस पर लिखा था, "न्याय मिलना चाहिए. " बेंगलुरु पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के बाद उसकी पत्नी और रिश्तेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें: क्या राज्यसभा के सभापति को पद से हटा पाएगा विपक्ष, जानिए क्या है उपराष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया