श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के नवाकदाल इलाके में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें सुरक्षा बल के 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान और कश्मीर पुलिस का एक कर्मी घायल हो गया है.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ देर रात करीब 2 बजे शुरू हुई और उसके बाद करीब पांच घंटे तक कोई गोली नहीं चली. इसके बाद सुबह करीब 8 बजे एक बार फिर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो हुई. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर शहर में बीएसएनएल पोस्टपेड सेवा को छोड़ कर सभी मोबाइल इंटरनेट और सभी मोबाइल टेलीफोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

कश्मीर जोन पुलिस ने पहले ट्वीट किया था, ‘‘श्रीनगर के नवाकदाल इलाके के कनेमजार में मुठभेड़ शुरू, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. विस्तृत जानकारी का इंतजार.’’ पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

ये भी पढ़े.

मुंबई पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल, स्टेशन पहुंचे कैंसर मरीज की इस तरह से की मदद

मजदूरों की बस पर यूपी सरकार और प्रियंका गांधी के दफ्तर के बीच घमासान, चल रही है चिट्ठी की जंग