Brain Fever in Gwalior: उमस भरी गर्मी के चलते मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में इन दिनों वायरल जनित बीमारियां अपना असर दिखा रही हैं. इनसे बच्चे भी अछूते नहीं हैं. उत्तर प्रदेश में बच्चों में फैली जानलेवा दिमागी बुखार अब ग्लावियर में देखने को मिली है. कमलाराजा अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में 170 की क्षमता से अधिक बच्चे भर्ती होने से एक बेड पर तीन-तीन बच्चों का इलाज भी करना पड़ रहा है. 

चिंता की बात ये है कि दिमागी बुखार ने ग्वालियर में भी दस्तक दे दी है, जिससे यूपी में कई बच्चो की मौत हो गई है. हालांकि अभी यहां किसी की मौत नही हुई है लेकिन ऐसे केस भर्ती हैं. जयारोग्य चिकित्सालय की ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे लोगों की संख्या लगातार दूसरे दिन 3200 के पार रही. इनमें 188 बच्चे शामिल हैं. 

ज्यादा बच्चे बीमार

डॉक्टरों के अनुमान के मुताबिक शहर में एक हजार से अधिक बच्चे बीमार हैं. इनमें से 70 से 80% वायरल की चपेट में हैं. एक ही बेड पर 3-3 बच्चे भर्ती हैं. वहीं जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा का कहना है कि यह वायरल फीवर है और एकदम तेजी से आई है. फिर भी डरने की कोई बात नही है क्योंकि अभी तक किसी भी तरह के कोई खतरनाक लक्षण बच्चों में नहीं पाए जा रहे हैं. इसलिए कोई टेंशन की बात नहीं है.

वायरल बुखार ने कमलाराजा अस्पताल के बच्चा वार्ड की सभी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया है. यहां क्षमता से तीन गुना मरीज भर्ती हो चुके हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है. सात दिन में वायरल के चार हजार से ज्यादा मरीज पहुंचे है. ग्वालियर के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ अजय गौड़ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में फैले दिमागी बुखार के कुछ शिकार बच्चे यहां भी मिले है. खास और चिंताजनक बात ये है कि ये सब ग्वालियर या एमपी के ही हैं. इनकी कोई यूपी से जुड़ी ट्रेवल हिस्ट्री या कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी नहीं निकली. इन पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद में वायरल बुखार से ग्रस्त ज्यादातर बच्चे स्क्रब टाइफस और लेप्टोस्पायरोसिस से पीड़ित, जानें क्या हैं इसके लक्षणMystery Fever in Firozabad: बच्चों की मौत का सिलसिला जारी, रहस्यमई बुखार की चपेट में हैं कई गांव