ENBA अवॉर्ड में ABP न्यूज़ की धूम, बिहार बाढ़ की कवरेज के लिए प्रकाश कुमार को मिला अवॉर्ड
एबीपी न्यूज़ | 25 Feb 2017 09:52 PM (IST)
नई दिल्ली: आपके पसंदीदा चैनल एबीपी न्यूज़ ने एक बार फिर ENBA अवॉर्ड में धूम मचा दी है. ENBA अवॉर्ड्स में एबीपी न्यूज़ को बेस्ट न्यूज़ कवरेज का अवॉर्ड मिला है. बिहार बाढ़ की शानदार रिपोर्टिंग करने के लिए संवाददाता प्रकाश कुमार को अवॉर्ड मिला है. संवाददाता प्रकाश कुमार ने बाढ़ में डूबे बिहार के नवगछिया में पिछले साल अगस्त में आई बाढ़ के दौरान पानी में उतरकर रिपोर्टिंग की थी और नवगछिया गांव के लोगों का दुखदर्द दिखाया था. CM नीतीश ने की थी ABP न्यूज़की तारीफ, कहा- ‘ऐसे ही होनी चाहिए रिपोर्टिंग’ प्रकाश की रिपोर्टिंग से बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी प्रभावित हुए थे और कैमरे पर आकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ‘’रिपोर्टिंग इसी तरह की होनी चाहिए.’’ इतना ही नहीं एबीपी न्यूज़ की इस खबर का असर भी हुआ, जिसके बाद नीतीश ने उस गांव में मदद पहुंचाने के आदेश दे दिए थे. प्रकाश ने रस्सी के सहारे पानी की खतरनाक लहरों को पार किया था और गांव वालों का दर्द आप तक पहुंचाया था. प्रकाश कुमार की वह खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- बिहार : पानी में उतरकर एबीपी न्यूज ने जाना बाढ़ का दर्द, ‘रस्सी’ पर टिकी जिंदगी