इलेक्शन कमीशन ने बिहार चुनाव से ठीक पहले बड़ी घोषणा की है. आयोग ने शुक्रवार (8 अगस्त) को बताया कि चुनाव अधिकारियों, मतगणना कर्मियों और पीठासीन अधिकारियों समेत तमाम कर्मचारियों के मानदेय को बढ़ा दिया है. सबसे ज्यादा मानदेय पीठासीन अधिकारियों (प्रिसाइडिंग ऑफिसर) को मिलेगा. उन्हें पहले हर दिन 350 रुपए मिलते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 500 रुपए हर दिन के हिसाब से कर दिया गया है.
निर्वाचन आयोग ने घोषणा करते हुए बताया, पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों, मतगणना कार्मिकों, माइक्रो ऑब्जर्वरों और अन्य अधिकारियों के पारिश्रमिक को बढ़ा दिया है. उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, सीएपीएफ कार्मिकों और सेक्टर अधिकारियों के मानदेय को भी बढ़ाया गया है. इसके साथ ही मतदान या मतगणना ड्यूटी के लिए भोजन और जलपान की दरों में भी वृद्धि की गई है.
किसका कितना बढ़ा मानदेय
चुनाव आयोग ने बताया कि पहले पीठासीन अधिकारियों को 350 रुपए हर दिन के हिसाब से मिलते थे, लेकिन इसमें 150 रुपए और बढ़ा दिए गए हैं. इस हिसाब से अब हर दिन 500 रुपए मिलेंगे. पॉलिंग ऑफिसर की बात करें तो उसे हर दिन 250 रुपए मिलते थे, लेकिन अब 400 रुपए मिलेंगे. पॉलिंग ऑफिसर का मानदेय भी 150 रुपए बढ़ाया गया है. काउटिंग असिस्टेंट को 250 रुपए मिलते थे. अब उसे 450 रुपए मिलेंगे. चौथी श्रेणी के कर्मचारियों को 1000 रुपए एक मुश्त मिलेंगे. इन्हें पहले 200 रुपए हर दिन मिलते थे.
कई अन्य कर्मचारियों के लिए भी बढ़ाया गया पैसा
चुनाव आयोग ने वीडियो सर्विलांस टीम, अकाउंटिंग टीम, कंट्रोल रूम एंड सेल सेंटर स्टाफ और प्लाइंग स्क्वाड का भी मानदेय बढ़ाया है. क्लास फर्स्ट और सेकेंड के कर्मचारियों को पहले 1200 रुपए एक मुश्त मिलते थे, अब इन्हें 3000 रुपए मिलेंगे. वहीं क्लास थर्ड के कर्मचारियों को 2000 रुपए मिलेंगे. इन्हें पहले 1000 रुपए मिला करते थे.