नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की तीन सीटों और उत्तराखंड की एक सीट पर 25 नवम्बर को विधानसभा उपचुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की. राज्य सरकारों के अनुरोध पर इन दो राज्यों में उपचुनाव नहीं कराये गये थे. उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव और पश्चिम बंगाल सरकार में दुर्गा पूजा उत्सव का हवाला दिये जाने के कारण उपचुनावों को टाल दिया गया था.

उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट और पश्चिम बंगाल की कालियागंज, करीमपुर तथा खड़गपुर सदर सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी. आयोग ने कहा कि इन सीटों पर 25 नवम्बर को मतदान होगा और मतगणना 28 नवम्बर को होगी.

लोकसभा की दो और विधानसभा की 51 सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव हुआ था.

यदि आवश्यक हुआ तो कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर पांच दिसम्बर को उपचुनाव कराया जायेगा क्योंकि विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने से संबंधित मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और इस पर अगले कुछ दिनों में निर्णय लिया जायेगा.

हरियाणा में नवनिर्वाचित विधायकों में 93 प्रतिशत करोड़पति : एडीआर रिपोर्ट

हरियाणा में Gopal Kanda समेत 5 निर्दलीयों के सहारे बीजेपी, देखिए बड़ी बहस