फरीदाबाद: पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को मंगलवार रात सूचना मिली थी कि फरीदाबाद के नहर पार एरिया में बनी प्रिंसेस पार्क सोसायटी के एक फ्लैट में कुछ लोग आईपीएल के फाइनल मैच में सट्टेबाजी कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने वहां छापेमारी कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी फरीदाबाद के नहर पार क्षेत्र के रहने वाले हैं.


इस सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में एक मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपियों से 56,000 रूपये नगद, एक सैमसंग एलईडी, सेट टॉप बॉक्स, एक मोबाइल फोन के अलावा रजिस्टर इत्यादि बरामद किए हैं.