Eid-al-Fitr 2024: ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अल्लाह हम सभी लोगों पर रहम करें. उन्होंने गुरुवार (11 अप्रैल, 2024) को कहा कि मेरी दुआ है कि सभी खुश और स्वस्थ रहें.
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ईद-उल-फ़ित्र के अवसर पर नमाज अदा करने के बाद कहा, ''मैं सभी को ईद की मुबारकबाद देता हूं. मेरी अल्लाह से दुआ है कि वो हमारी सभी की दुआ कबूल करें. रमजान के महीने में रहम सिखाया गया. ऐसे में मैं उम्मीद करता हूं कि जो भी हमें सिखाया गया है, हम उसका पालन करेंगे.''
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा? असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया एक्स पर भी लिखा कि मैं सच्चे दिल से प्रार्थना करता हूं कि हमने रमज़ान के दौरान जो सीखा, उसे हम अमल में लाएं. अल्लाह दयालु है और उन्हें दयालुता पसंद है. ओवैसी ने पोस्टमें फोटो भी शेय़र की. इस तस्वीर में दो बच्चे एक दूसरे को गले लगाते हुए दिख रहे हैं.
दरअसल, गुरुवार को दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र सहित देशभर में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद-उल-फितर के अवसर पर मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया. वहीं देश के विभिन्न बाजारों में उत्सव जैसा माहौल रहा और लोगों ने इस दौरान ईद-उल-फ़ित्र (Eid-al-Fitr) के लिए जमकर खरीदारी की.
ये भी पढ़ें- Eid al-Fitr 2024: ईद पर केरल में ऐसा क्या हुआ जो चर्च को नमाजियों के लिए खोलने पड़ गए अपने गेट? जानिए