Continues below advertisement

अवैध बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में कई नामचीन हस्तियों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है. ईडी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को 23 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा है. वहीं, अभिनेता सोनू सूद को 24 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को भी 22 सितंबर को समन जारी किया गया है.

इस केस में क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ हो चुकी है. वहीं, बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा ईडी दफ्तर पहुंचे और टीएमसी की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती से भी एजेंसी सवाल-जवाब कर चुकी है. सूत्रों के अनुसार, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अभी तक ईडी को यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह पूछताछ में शामिल होंगी या नहीं. एजेंसी फिलहाल उनके रुख का इंतजार कर रही है.

Continues below advertisement

इन भारतीय क्रिकेटर्स से पहले हो चुकी है पूछताछ

इस मामले में ईडी पहले ही भारतीय क्रिकेटर्स शिखर धवन, सुरेश रैना और हरभजन सिंह से पूछताछ कर चुकी है. अब युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet के प्रचार से जुड़े आरोपों पर तलब किया गया है. रॉबिन उथप्पा 2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर इतिहास रचा था. उस फाइनल में उथप्पा ने 8 रन का योगदान दिया था.

क्या है मामला?

यह जांच कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़ी हुई है. आरोप है कि इस ऐप के जरिए कई निवेशकों और आम लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई, साथ ही बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी भी हुई. दूसरी ओर, कंपनी का दावा है कि 1xBet सट्टेबाजी उद्योग में 18 वर्षों का अनुभव रखने वाला एक वैश्विक प्लेटफॉर्म है. कंपनी के मुताबिक, उनके प्लेटफॉर्म से जुड़े उपयोगकर्ता हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगाने की सुविधा पाते हैं. साथ ही, उनकी वेबसाइट और मोबाइल ऐप 70 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें-

'टोल से राहत, पहाड़ी राज्यों में टनल निर्माण, नई रोपवे लाइन...', रीशेपिंग इंडिया कॉन्क्लेव में नितिन गडकरी ने बताया फ्यूचर प्लान