नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ पहला आरोपपत्र गुरुवार को दाखिल कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने प्रजापति और उनके परिवार के सदस्यों की 60 संपत्तियों और 50 से ज्यादा बैंक खातों के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की. जब्त की गयी संपत्तियां 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की हैं.

इन संपत्तियों का बाजार मूल्य आज के समय में 55 करोड़ रुपये से ज्यादा है

अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली एसपी सरकार के दौरान खनन विभाग का प्रभार संभालने वाले प्रजापति के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय कथित तौर पर आय के ज्ञात स्रोत से अधिक की संपत्ति के मामले में धन शोधन के आरोपों की जांच कर रहा है. ईडी के लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय ने बताया, ‘‘कुल 57 बैंक खातों में 3.5 करोड़ रुपये और 33.45 करोड़ रुपये की 60 अचल संपत्तियां जब्त की गयी है. इन संपत्तियों का बाजार मूल्य आज के समय में 55 करोड़ रुपये से ज्यादा है.’’

ईडी (लखनऊ जोन) के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि मामले में जांच जारी है और मुंबई, लखनऊ तथा अन्य जगहों पर कुछ और बेनामी संपत्ति जब्त की जाएगी.

यह भी पढ़ें.

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी बोले- मनाएं 'टीका उत्सव', संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर कही ये बात