ED Investigation: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) घोटाले की जांच के तहत एक और अहम कार्रवाई की है. ED ने रांची जोनल ऑफिस की ओर से जांच करते हुए रामपति देवी जो आदित्य नारायण सिंह की पत्नी हैं. उनकी 1.42 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. ये संपत्ति दो मंजिला मकान और उससे जुड़ी जमीन की है. ये कार्रवाई NRHM फंड में हुए 9.39 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ी हुई है जो स्वास्थ्य क्षेत्र में भ्रष्टाचार और गबन का गंभीर मामला है.

इस घोटाले की शुरुआत तब हुई जब झारखंड एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) और अन्य एजेंसियों ने FIR दर्ज की और ED ने इसकी जांच शुरू की. आरोप है कि प्रमोद कुमार सिंह जो उस समय ब्लॉक अकाउंट मैनेजर थे और शशि भूषण प्रसाद (जो अब दिवंगत हो चुके हैं) ने मिलकर NRHM फंड में भारी हेराफेरी की. पहले ये घोटाला 6.97 करोड़ रुपये का बताया जा रहा था, लेकिन जांच में ये आंकड़ा बढ़कर 9.39 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

प्रमोद कुमार सिंह और उनके सहयोगियों पर ED का शिकंजा

ED ने अब तक कई बड़ी कार्रवाई की है. 4 जुलाई और 19 सितंबर 2024 को प्रमोद कुमार सिंह और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी जिसमें चार लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई. इसके अलावा 30 अगस्त 2024 को 1.63 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की गई थी और अब 25 मार्च 2025 को 1.42 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की गई है. कुल मिलाकर अब तक ED ने 3.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है.

ED की जांच में नए खुलासे की संभावना

प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में 18 फरवरी 2025 को प्रमोद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था. ED की जांच अब भी जारी है और इस मामले में आगे और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. ED का ये कदम यह दर्शाता है कि सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.