ED Arrested Sri Lankan Smugglers:  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीलंकाई नागरिक विमलराज थुराइसिंगम से 2.12 करोड़ रुपये की विदेशी करेंसी बरामद की है. वह इस रकम को अवैध रूप से कोलंबो ले जाने की कोशिश कर रहा था. इस तस्करी में उसके दो और साथी शामिल थे. एक अन्य श्रीलंकाई नागरिक तिलीपन जयंथिकुमार और एक भारतीय नागरिक वीरा कुमार. ईडी ने इन तीनों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ जारी है.

श्रीलंकाई एयरलाइंस की फ्लाइट से हो रही थी तस्करी

ईडी के बेंगलुरु जोनल ऑफिस ने जानकारी दी कि तीनों आरोपी श्रीलंकाई एयरलाइंस की एक उड़ान से कोलंबो जाने की फिराक में थे. उनके पास से विभिन्न विदेशी मुद्राएं बरामद हुईं, जिनकी कुल कीमत 2.12 करोड़ रुपये आंकी गई है. अधिकारियों ने शक होने पर उनकी तलाशी ली और इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी मिलने के बाद उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया.

हवाला नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है मामला

प्रारंभिक जांच में ईडी को संदेह है कि यह मामला हवाला नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है. आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवैध तरीके से पैसे भेजने के लिए इस तरह की तस्करी की जाती है. जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा कहां से आई और इसे कोलंबो ले जाने का असली मकसद क्या था.

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बेंगलुरु एयरपोर्ट पहले भी विदेशी मुद्रा और सोने की तस्करी के मामलों में चर्चा में रहा है. हाल के महीनों में एयरपोर्ट पर तस्करों के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई हुई हैं. जनवरी 2024 में भी एक अन्य मामले में करोड़ों रुपये की विदेशी करेंसी बरामद की गई थी, जो दुबई भेजी जा रही थी.

ईडी की कड़ी नजर, सख्त कार्रवाई की तैयारी

ईडी और अन्य जांच एजेंसियां इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से यह भी पूछा जा रहा है कि क्या इस रैकेट में और लोग शामिल हैं. अगर इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क पाया जाता है, तो आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

भारत में सख्त विदेशी मुद्रा कानून

भारत में बिना वैध अनुमति के बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाना गैरकानूनी है. विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) और मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों के तहत ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है.

ईडी की अपील, अवैध गतिविधियों से बचें

ईडी ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अवैध विदेशी मुद्रा तस्करी में शामिल न हों. यदि किसी को इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो वे तुरंत अधिकारियों को सूचित करें.

यह भी पढ़ें- यूपी और एमपी में ED का बड़ा एक्शन, करोड़ों की संपत्तियां अटैच, जानें कौन-कौन रडार पर