नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 दर्ज की गई है. पूर्वी दिल्ली में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक जमीन के 8 KM अंदर तक केंद्र था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर लिखा, ''दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. आशा है कि सभी लोग सुरक्षित हैं. मैं आप में से हर एक की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.''
भूकंप को लेकर किसी तरह का कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है. हां सवाधानी बरतने पर नुकसान को कम किया जा सकता है. इसके लिए हमें कई कदम उठाने होते हैं.
- मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत के अंदर हैं तो जल्द से जल्द खुले मैदान में आएं.
- किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों.
- भूंकप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें.
- घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.
- अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो तो वहां मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं.