Earthquake: लद्दाख के कारगिल क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बताया गया है कि भूकंप दोपहर करीब 2:53 पर आया, हालांकि इसकी तीव्रता ज्यादा नहीं थी, इसीलिए किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है. 


भूकंप को लेकर अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. अधिकारियों ने बताया कि इसका केंद्र 36.02 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.33 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन से 30 किमी नीचे था. इसीलिए ज्यादा तेज झटके महसूस नहीं हुए.