Earthquake News: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman Nicobar Islands) की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप के झटके सुबह करीब 5.30 बजे महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई. वहीं भूकंप का केंद्र द्वीप से 165 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में रहा.
आखिर क्यों आता है भूकंप?
धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है. इनर कोर, आउटर कोर, मैन्टल और क्रस्ट कोर. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर के नाम से जाना जाता है. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है. इसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है. ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर हिलती-डुलती रहती हैं. जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिलने लगती है तो उसे भूकंप कहते हैं. ये प्लेट क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं.
ऐसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता
भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर स्केल का पैमाना इस्तेमाल किया जाता है. इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के अंकों के आधार पर मापा जाता है. भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है.
यह भी पढ़ें.
ICC Test Player of The Year: Ashwin के नॉमिनेशन पर Pakistan में बवाल, फैंस बोले- हैरानी हो रही कि...