(Source: ECI | ABP NEWS)
भूकंप से कांप उठी असम की धरती, उत्तरी बंगाल और भूटान में भी महसूस हुए झटके, जानें कितनी थी तीव्रता
Earthquake in Assam: अधिकारियों ने बताया कि रविवार (14 सितंबर) की शाम 4:41 बजे गुवाहाटी में महसूस किए गए भूकंप का केंद्र असम के दूसरे जिले उदलगुड़ी में धरती के 5 किमी नीचे रिकॉर्ड किया गया है.

असम के शहर गुवाहाटी की धरती रविवार (14 सितंबर, 2025) को भूकंप के झटके से कांप उठी. गुवाहाटी में रविवार को शाम 4:41 बजे भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप का मुख्य केंद्र असम के ही दूसरे जिले उदलगुड़ी में धरती से पांच किलोमीटर की गहराई में रिकॉर्ड किया गया है. असम के अलावा, इस भूकंप के झटके भूटान और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में भी महसूस किए गए हैं.
गुवाहाटी में आए भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत या घायल होने और किसी संपत्ति के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
दो हफ्ते पहले भी असम में आया था भूकंप
असम में रविवार (14 सितंबर, 2025) से करीब दो हफ्ते पहले 2 सितंबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 2 सितंबर, 2025 को असम के सोनितपुर की धरती 3.5 तीव्रता के भूकंप से कांप उठी थी.
उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है भारत के पूर्वोत्तर का इलाका- अधिकारी
अधिकारियों ने असम में आए भूकंप को लेकर कहा कि भारत के उत्तर-पूर्व का इलाका उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है. इसी कारण से इस इलाके में अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं.
EQ of M: 5.8, On: 14/09/2025 16:41:50 IST, Lat: 26.78 N, Long: 92.33 E, Depth: 5 Km, Location: Udalguri, Assam.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) September 14, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/fGgMfM05Lb
हालात पर रखी जा रही है नजर- मुख्यमंत्री
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में आए भूकंप को लेकर कहा कि अभी तक किसी तरह के नुकसान या लोगों के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. प्रशासन इस घटना के बाद के बाद से हालात पर सक्रिय रूप से नजर रख रही है.
केंद्रीय मंत्री ने असम की सुरक्षा के लिए की प्रार्थना
असम में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद केंद्रीय मंत्री सरबानंद सोनोवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘असम में भीषण भूकंप आया है. मैं सभी की सुरक्षा और कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं.’ उन्होंने राज्य के सभी लोगों से सावधान रहने की भी अपील की है.
Major earthquake in Assam. My prayers for everyone's safety and well-being.
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) September 14, 2025
Urge all to stay alert! #Earthquake
सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे वीडियो और तस्वीरें
असम में आए भूकंप के बाद राज्य के लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भूकंप से नुकसान की तस्वीर और वीडियो शेयर कर रहे हैं. एक शख्स ने वीडियो शेयर किया जिसमें घर के कोने में रखा गमला भूकंप के झटकों के कारण तेजी से हिलता हुआ नजर आ रहा है.
An earthquake struck Guwahati today. Sharing a glimpse from my residence — this flower tub alone is enough to show how powerful the tremors were. pic.twitter.com/fAviob2tzz
— Bhupen kumar Borah (@BhupenKBorah) September 14, 2025
A 5.9 magnitude earthquake hit Assam on Sunday evening, with tremors felt in Guwahati, Bhutan and north Bengal. No casualties or damage have been reported.#earthquake | #Assam | #assamearthquake pic.twitter.com/BdMpsuzUKx
— Raj (@coolnclassic) September 14, 2025
वहीं, एक अन्य वीडियो में असम के सोनितपुर जिले के तेजपुर शहर में रहने वाले शख्स ने भूकंप के कारण घर की छत और दीवारों में आई दरारों को दिखाया है.
यह भी पढ़ेंः 'गृहयुद्ध की धमकी देने वाला अब कर रहा शांति की बात', श्रीश्री रविशंकर पर ओवैसी का तंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























