गुवाहाटी/शिलांग: अरुणाचल प्रदेश, असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में शुक्रवार को दोपहर बाद 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में था. रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर बाद करीब 2:52 बजे गुवाहाटी समेत असम के कुछ हिस्सों, नगालैंड के दीमापुर के साथ ही कई अन्य इलाकों में झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने कहा कि इसमें अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि इससे संबंधित विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.


भूकंप को लेकर किसी तरह का कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है. हां सवाधानी बरतने पर नुकसान को कम किया जा सकता है. इसके लिए हमें कई कदम उठाने होते हैं.


. मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत के अंदर हैं तो जल्द से जल्द खुले मैदान में आएं.


. किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों.


. भूंकप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें.


. घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.


. अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो तो वहां मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं.


न्यूजीलैंड में सुबह 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया